बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha Boyfriend Zaheer Iqbal) हमेशा रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय रहते हैं. अब उनका नया गाना ‘ब्लॉकबस्टर’ रिलीज हो गया है, गाने के वीडियो में Sonakshi Sinha – Zaheer Iqbal की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के डेटिंग और रिलेशनशिप की चर्चों के बाद दोनों को पहली बार कैमरे पर इस कदर देख फैंस का एक्साइटिड होना तो बनता है.
Blockbuster हुआ रिलीज
‘ब्लॉकबस्टर’ गाने ( Blockbuster Song) को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और सोनाक्षी पर फिल्माया गया है जिसमें खूबसूरत नजारे और बड़ी बड़ी गाड़ियां देखने को मिलती है. साथ ही दोनों मैचिंग आउटफिट्स में काफी जच रहे हैं. दोनों की ये केमिस्ट्री भी प्यारी है. ‘ब्लॉकबस्टर’ गाने को मिस्टर एंड मिस फिल्म और रंजू वर्गिस ने डायरेक्ट किया है तो मशहूर सिंगर अमरिंदरपाल सिंह विर्क उर्फ एम्मी विर्क और असिस कौर ने गाया है.
सोनाक्षी और जहीर की सगाई के रियूमर्स
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को लेकर कई बार सगाई के तो कई बार अफेयर को लेकर तरह-तरह के गॉसिप्स आते रहे हैं. एक बार तो सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की थी. मगर बाद में पता चला था कि ये प्रमोशनल गिमिक था.
कैसे शुरू हुआ ये रिश्ता (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Affair)
दोनों के बीच खबरें तबसे शुरू हुई जब सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर जहीर इकबाल ने रोमांटिक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा था, जन्मदिन मुबारक हो और मुझे न मारने के लिए शुक्रिया. आई लव यू. इसके बाद एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए धन्यवाद लव यू टू लिखा था. इस तरह दोनों के बीच पब्लिकली रोमांस देख दोनों के डेटिंग की खबरें शुरू हुई थी.
कौन हैं जहीर इकबाल
जहीर पेशे से एक्टर हैं. जहीर के पिता इकबाल रतनासी सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं. जहीर ने सलमान खान की फिल्म नोटबुक से ही साल 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था.
Discussion about this post