बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की सगाई हो चुकी है. इरा के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने घुटनों पर बैठकर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया और इंगेजमेंट रिंग पहनाई.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan Engagement) की इंगेजमेंट हो चुकी है. उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Era Khan Boyfriend Nupur Shikhare) ने घुटनों पर बैठकर इरा खान को प्रोपोज किया और इरा ने उनके प्रपोजल को कबूल भी कर लिया है. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में फैंस के साथ शेयर भी किया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि नुपुर ने इरा को फेमस आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज किया है.
इरा ने किया नुपुर का प्रपोजल एक्सेप्ट
वीडियो में आप देख सकते हैं फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे रेस कॉस्ट्यूम में इरा के पास जाते हैं. फिर वो इरा को किस करते हैं. उसके बाद घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और इरा को प्रपोज करते हुए कहते हैं, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’. नुपुर का ये प्रपोजल इरा तुरंत एक्सेप्ट कर लेती है. फिर नुपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं.
सेलेब्स ने दी कपल को बधाई
इरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पोपाई- उसने हां कह दिया. इरा- मैंने हां कहा.’ आपको बता दें इरा प्यार से नुपुर को पोपाई बुलाती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहा है. जहां एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ये सबसे प्यारी चीज है जिसे मैंने देखा है. उफ्फ नुपुर इतना फिल्मी उफ्फ.’ वहीं रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ‘आप लोगों को बधाई हो.’
पिछले साल किया था रिलेशनशिप को ऑफिशियल
इरा और नुपुर एक दूसरे को दो साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
Discussion about this post