Pathan Movie Advance Booking: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ भारी विवादों और बॉयकाट ट्रेंड के बीच रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. अब फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जिसकी एडवांस बुकिंग शुक्रवार 20 जनवरी से शुरू हो गई है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म के लिए देश भर से 15 करोड़ रुपए से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. अगर ऐसा है तो यकीनन पठान के रिलीज के पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस (Box Office) में बड़ी सुनामी आने वाली है.
रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग
यश राज के स्पाई यूनिवर्स बैनर तले बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज का इन्तजार अब ख़त्म होने वाला है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके लिए टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पहले दिन के लिए पठान की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है. यह टिकट की एडवांस बुकिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है. अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है.
हिंदुस्तान टाइम्स (HT) की रिपोर्ट के अनुसार पठान के लिए 2.5 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग शुक्रवार की दोपहर तक हो चुकी है. शाहरुख खान की फिल्म पठान की 15 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बिक चुके हैं. फिल्म के बज और क्रेज को देखते हुए यह आंकड़ा अभी और बढ़ने वाला है.
रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी पठान
ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार, पठान 25 जनवरी को रिलीज़ होने पर ₹40-45 करोड़ के शुरुआती संग्रह के लिए तैयार है. पहले वीकेंड में भारत में ₹150-200 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹300 करोड़ की कमाई करने की भी संभावना है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में जॉन अब्राहम के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इनके साथ आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में हैं. वहीं सलमान खान और ऋतिक रोशन का फिल्म में कैमियो होना बताया जा रहा है.
Discussion about this post