Jawan Official Trailer Launch: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर (Jawan Official Trailer) रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर से इतना तो साफ है कि फिल्म में शाहरुख एक बाप और एक बेटे के रोल में नजर आएंगे. वहीं हो सकता है कि वो ट्रिपल रोल में भी हों. ट्रेलर के जबरदस्त रिव्यु भी आ रहे हैं.
कई लुक में नजर आ रहे हैं शाहरुख
फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे की है जाे बाप और अपने लोगों के साथ हुए अन्याय का बदला लेता है. ट्रेलर में शाहरुख सेना के जवान, आईपीएस ऑफिसर और एक हाईजैकर के रोल में नजर आ रहे हैं.
पिता की कहानी से शुरू हाेता है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की बैकड्रॉप स्टोरी से होती है. वॉइस ओवर में शाहरुख खान कहते हैं..‘एक राजा था.. एक के बाद एक जंग हारता गया.. भूखा-प्यासा घूम रहा था जंगल में.. बहुत गुस्से में था.’ स्क्रीन पर शाहरुख के पिता का किरदार नजर आता है जिसे किसी जंग के बाद लोगों ने जिंदा बचा लिया है.
बेटा कर लेता है मेट्रो हाइजैक
इसके बाद दिखाया जाता है कि मुंबई मेट्रो को किसी ने हाईजैक किया हुआ है और पुलिस उससे नेगोशिएट कर रही है. जब उससे पूछ जाता है कि उसे क्या चाहिए तो वो कहता है- चाहिए तो आलिया भट्ट.
खूंखार वेपन डीलर से बने हैं विजय सेतुपति
इसके बाद एंट्री होती है मेन विलेन काली की, जिसका रोल विजय सेतुपति ने प्ले किया. काली दुनिया का चौथा सबसे बड़ा वेपन डीलर हैं. काली की वजह से शाहरुख ने अपने पिता और अपने पूरे परिवार को खो दिया है.
दुश्मनों से साथ लड़ते दिखेंगे बाप-बेटे
ट्रेलर के अंत में शाहरुख डबल रोल में विलेन से फाइट करते नजर आते हैं. यहां बाप और बेटा दोनों मिलकर दुश्मनों से बदला लेते नजर आएंगे.
शाहरुख के अलावा इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आज रात 9 बजे दुबई में लॉन्च करेंगे ट्रेलर
शाहरुख इस फिल्म के ट्रेलर को गुरुवार रात 9 बजे दुबई के बुर्ज खलीफा पर लाॅन्च करेंगे. इससे पहले उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जवान का इंसाफ, महिलाओं का बदला, एक मां और एक बेटा, और ऑफकोर्स ढ़ेर सारा फन…’
इससे पहले रिलीज हुआ था प्रीव्यू
इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के प्रीव्यू ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. प्रीव्यू में शाहरुख पहली बार बाल्ड (गंजे) लुक में नजर आए थे. प्रीव्यू में शाहरुख ने अपनी कहानी सुनाई थी. इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
Discussion about this post