Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड के लवबर्ड कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) अब सात फेरे लेकर सात जन्म के लिए एक-दूसरे हो चुके हैं. दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से की गई है. वहीं शादी के बाद कपल की ये पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.
शादी की ये तस्वीरें खुद कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों मंडप में बैठे नजर आए हैं. तस्वीरों में कियारा पिंक लहंगा के साथ ग्रीन ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. वहीं सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
View this post on Instagram
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है..हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं’ बता दें कि जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई. चंद मिनटों में ही वायरल हो गई. फैंस भी कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अपनी शादी के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेसे पहुंचे थे. जहां 6 फरवरी को दोनों की मेहंदी सेरेमनी और संगीत नाइट थी. जिसमें दोनों ने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जमकर धमाल मचाया.
Discussion about this post