Jawan 2023 Release Date: फिल्म पठान के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख खान अब अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू और सान्या मल्होत्रा भी नज़र आएंगे। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार… ‘जवान’ की रिलीज तारीख में कुछ बदलाव हो सकता है। शाहरुख और निर्देशक एटली फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव पर विचार कर रहे हैं।
जवान की रिलीज डेट में हो सकते हैं बदलाव
सूत्रों ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग जारी है और मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते है, लेकिन इस मामले में किंग खान का कुछ और ही कहना है उन्हें लगता है कि ‘जवान’ जैसी बड़ी बजट की फिल्म का काम खत्म होने में ज्यादा वक्त लग जाता है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर एटली का कहना है कि वह फिल्म का फाइनल एडिट जल्द से जल्द पूरा कर देंगे। ‘जवान’ जून में रिलीज नहीं हुई तो फिर इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा।
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख और एटली एक-दो हफ्तों बाद फिल्म के एडिट को देखने के बाद फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। इसमें तापसी पन्नू भी लीड रोल में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Discussion about this post