अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी लड़का नाबालिग है, जिसकी उम्र 16 साल है. उसी ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. उसे ठाणे के पास शहापुर से हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच के लिए मुंबई लाया जा रहा है.
मुंबई पुलिस सोमवार को किए गए एक धमकी भरे फोन कॉल की जांच कर रही है. फोन करने वाले ने कहा था कि वह राजस्थान के जोधपुर से है और वह 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा.
सलमान खान को पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी सलमान खान को धमकाया जा चुका है. इस मामले में जोधपुर निवासी धाकड़राम को गिरफ्तार किया गया था. उसने सलमान खान को धमकी भरे 3 ईमेल भेजे थे. इसमें धमकी देने वाले ने लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा.
कुछ हफ्ते पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी न्यूज चैनल के जरिए सलमान खान को धमकी दी थी. उसने कहा कि अगर सलमान बिश्नोई समुदाय से माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.
लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान ने काले हिरण का शिकार कर बिश्नोई समुदाय का अपमान किया है. पुलिस ने भी इस मामले में सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया था.
Discussion about this post