Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल 2023 में भद्रा काल (Bhadrakal) के चलते रक्षाबंधन 30-31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है. जो बहनें 31 अगस्त को भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली हैं, उन्हें समय और मुहूर्त का विशेष ख्याल रखना होगा. दरअसल, 31 अगस्त की सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी समाप्त हो जाएगा. इसलिए आपको सावन पूर्णिमा के समापन से पहले ही भाई को राखी बांधनी होगी.
भद्रा काल का समय
इस साल पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे प्रारंभ होगी और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07.05 बजे होगा. 30 अगस्त को पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल भी आरंभ हो जाएगा, जो रात 9.02 बजे तक रहेगा. यानी भद्रा काल करीब 10 घंटे तक लगा रहेगा. इस अवधि में राखी बांधना वर्जित माना गया है. विशेष स्थिति में भद्रा के पुच्छ काल यानी शाम 05.32 बजे से 06.32 बजे के बीच भी राखी बांधी जा सकती है.
31 अगस्त को इतने बजे से पहले बांधें राखी
अगर आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो इस दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले भाई की कलाई पर राखी बांधे. इसके बाद सावन पूर्णिमा की तिथि और रक्षाबंधन का महत्व दोनों समाप्त हो जाएंगे. आपको हर हाल में इस समय से पहले राखी बांधनी होगी.
Discussion about this post