MP IPS Transfer 25 March 2023: मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल किए गए हैं. शनिवार 25 मार्च को गृह विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर सूची में 75 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी हुए हैं. जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. रीवा एसपी नवनीत भसीन को डीआईजी एसएएफ (सेंट्रल जोन) भोपाल भेजा गया है, उनकी जगह में पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह को रीवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सागर एसपी तरुण नायक को डीआईजी मुख्यालय भोपाल भेजा गया है, नायक के स्थान पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को सागर की जिम्मेदारी दी गई है. वीरेंद्र कुमार सिंह पुअ सिंगरौली को रतलाम एसपी बनाया गया है, यूसुफ़ कुरैशी (विस बल, भोपाल) को सिंगरौली एसपी बनाया गया है. इसी तरह कुल 75 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं, जिनकी ट्रांसफर सूची इस प्रकार है…
MP IPS Transfer List 25 March 2023: पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल, 75 आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के पुलिस अधिकारी बदले गए,
देखें लिस्ट… https://t.co/LrxsA3z8oA pic.twitter.com/VLm7S1f4CO— Rewa Riyasat News (@newsrewariyasat) March 25, 2023
Discussion about this post