GOLD SILVER RATE TODAY: 20 मार्च सोमवार को सोना (GOLD RATE) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरट सोना 1451 रुपए बढ़कर 59671 रुपए बिक रहा है और 60 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है. इससे पहले इसी साल 2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था. तब इसकी कीमत 58882 रुपए थी. सोने के साथ चांदी की चमक (SILVER RATE) भी तेज हो रही है.
IIFL सिक्योरिटीज के वाईस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते इस साल के आखिरी तक सोने का दाम 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँचने की संभावना है.
सोमवार को कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत (GOLD RATE)
कैरेट | कीमत (रुपए/10 ग्राम) |
24 | 59671 |
23 | 59432 |
22 | 54659 |
18 | 44753 |
सोने की तेजी स्लो इकोनॉमिक ग्रोथ का संकेत देती है
कामा ज्वेलर्स के एमडी कॉलिन शाह ने बताया कि पिछले एक माह में सोने की कीमत में 7-8 फीसद का इजाफा हुआ है. ये तेजी मुख्य रूप से अमेरिकी बैंकिंग संकट की वजह से हुई है. सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी स्लो इकोनॉमिक ग्रोथ का भी संकेतक है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इस समय गोल्ड रिजर्व्ड को बढ़ावा दे रहें हैं.
चांदी की कीमत (SILVER RATE) 68 हजार के पार हुई
चांदी भी 68 हजार के पार निकल गई. सर्राफा बाजार में ये 1477 रुपए महंगी होकर 68250 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. इससे पहले 17 मार्च को एक किग्रा चांदी की कीमत 66,773 हजार रुपए थी.
1 अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाला हॉलमार्किंग सोना ही बिकेगा
नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा. जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं.
Discussion about this post