इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी IndiGo ने सोमवार को 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इंडिगो एक बार में इतना बड़ा ऑर्डर देने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। इन एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है। कॉमर्शियल एविएशन हिस्ट्री का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंडिगो से पहले यह रिकॉर्ड एअर इंडिया के नाम था।
बताया जा रहा है कि 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए इंडिगो 50 अरब डॉलर यानी 4.09 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। हालांकि ऑर्डर की वास्तविक लागत कुछ कम भी हो सकती है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे बड़े सौदों पर खूब डिस्काउंट मिलता है।
इंडिगो के पास 300 से ज्यादा विमान
इंडिगो के इस ऑर्डर में A320 नियो, A321 नियो और A321 xlr एयरक्राफ्ट शामिल हैं। फिलहाल इंडिगो के पास 300 से ज्यादा विमान हैं। उसके पास टोटल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर भी हैं, जिनके 2030 के आखिर तक डिलीवर होने की उम्मीद है।
एयरलाइन ने कहा- 500 विमानों की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच होगी। इस नए ऑर्डर के साथ 2006 में अपनी स्थापना के बाद से इंडिगो अब तक एयरबस के साथ टोटल 1,330 विमानों की डील कर चुकी है।
भारत के एविएशन मार्केट में इंडिगो की 61% हिस्सेदारी
- इंडिगो के प्रमोटर और मैनेडिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया, इंडिगो के चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर वेंकटरमणि सुमन्त्रन, इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स, एयरबस के CEO गिलौम फाउरी और एयरबस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर एंड हेड ऑफ इंटरनेशनल क्रिश्चियन स्केरर ने साइन किए हैं।
- पीटर एल्बर्स ने कहा- अगले दशक में हमारे पास 1000 से ज्यादा विमानों के ऑर्डर बुक हैं। इंडिगो का टारगेट 2023-24 में अपनी इंटरनेशनल सीट हिस्सेदारी को 23% से बढ़ाकर अगले दो सालों के भीतर 30% करना है।
- स्केरर ने कहा- इस ऐतिहासिक ऑर्डर ने एयरबस और इंडिगो के रिलेशन को मजबूत किया है। हम दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट में लाखों लोगों के लिए सस्ती हवाई यात्रा देने की कोशिश कर रहे हैं।
- डोमेस्टिक इंडियन मार्केट में इंडिगो की 61% हिस्सेदारी है। अब भविष्य में इंडिगो भारतीय एविएशन मार्केट पर राज करना चाहती है। वर्तमान में इंडिगो 26 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिससे 75 इंटरनेशनल सिटीज को सर्विस मिलती है।
- 300 से ज्यादा विमानों की फ्लीट के साथ एयरलाइन रोजाना 1800 से ज्यादा उड़ानों के जरिए देश के 78 शहरों को जोड़ती है।
Discussion about this post