भोपाल. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां दुनिया के हर क्षेत्र में तरक्की के कीर्तिमान गढ़ रहा है, वहीं इसकी चुनौतियों ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसकी मदद से वीडियो और फोटो से छेड़छाड़ का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है, जो साइबर ठग और सेक्सटॉर्शन गैंग के लिए नया हथियार बन चुका है। एआइ की मदद से वीडियो और फोटो को न्यूड किया जा रहा है। गैंग के सदस्य इसका इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहे हैं। इस तरह के मामले अब धीरे-धीरे बढ़ भी रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से आइडी बनाकर 40 युवतियों और महिलाओं की फोटो से छेड़छाड़ कर पोर्न बनाने वाले आरोपी अभिषेक को देवास पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। सिर्फ 19 साल का आरोपी युवतियों की तस्वीर निकालकर एआइ जैसी तकनीक का उपयोग कर उसे पोर्न में बदल देता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। बता दें कि पुलिस ने अभिषेक पर रासुका भी लगाई है।
बचने के तरीके
- अनजान वीडियो कॉल भूलकर भी न उठाएं।
- जिन वेबसाइट के यूआरएल से पहले लॉक बना न आए, उसे न खोलें।
- अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती बिल्कुल न करें।
- यदि ब्लैकमेल का शिकार हो जाएं तो सीधे पुलिस की मदद लें।
- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत फोटो साझा करने से बचें।
एडवांस टूल आने से बढ़े मामले
सायबर एसीपी ऋचा जैन ने बताया कि एआइ का एडवांस टूल आने से ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। इससे बचने का तरीका यही है कि फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना फोटो कम से कम शेयर करें।
पिछले कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़े हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। अनजान फोन बिल्कुल न उठाएं। अगर कभी धोखे से आप इस गैंग का शिकार हो जाएं तो ध्यान रखें कि सिर्फ पुलिस ही आपको बचा सकती है। -योगेश देशमुख, एडीजी, राज्य साइबर सेल
ये बोले एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट सन्नी नेहरा ने बताया कि एआइ टूल आने के बाद से सेक्सटॉर्शन गैंग की राह आसान हुई है। इससे फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ करना बेहद आसान हो गया है। इसी टूल की मदद से कुछ दिन पहले दिल्ली से पहलवानों की गिरफ्तारी की तस्वीर को मुस्कुराहट में बदल दिया गया था।
Discussion about this post