रीवा समाचार (REWA NEWS). 1 अप्रैल, 2023 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। अब एमपी को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो रीवा और भोपाल (REWA BHOPAL VANDE BHARAT EXPRESS TRAIN) के बीच चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को रीवा रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखा सकते हैं।
24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा है। इसी दौरान रीवा से भोपाल के बीच नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। हांलाकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन रीवा रेल्वे स्टेशन में चल रही तैयारियों से यह साफ हो जाता है कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए जरूरी कार्य जारी हैं। हाल ही में पश्चिम मध्य रेल्वे (WCR) जबलपुर के डीआरएम विवेक शील अपनी टीम के साथ रीवा रेल्वे स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान उन्होने रेल्वे स्टेशन का अंदर और बाहर सघन निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
साथ ही रीवा रेल्वे स्टेशन (REWA RAILWAY STATION) रोड में सफाई, डिवाइडर में पेंटिंग आदि से लेकर टेम्परेरी सड़क का निर्माण होना इस बात को प्रमाणित करता है कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन होना है और पीएम नरेंद्र मोदी रेल्वे स्टेशन पहुंचकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रीवा-भोपाल के बीच जबलपुर होगा स्टापेज
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन रीवा और भोपाल के बीच चलेगी और सिर्फ जबलपुर स्टेशन में इसका स्टॉपेज होगा। इसके अलावा यह ट्रेन किसी भी स्टेशन में नहीं रुकेगी। रीवा से भोपाल पहुँचने में महज 5 घंटे का समय लगेगा।
भाजपा नेता गौरव तिवारी ने की थी मांग
रीवा से भोपाल या इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग भायुमों के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। इसके लिए उन्होने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात भी की थी।
Discussion about this post