GDP Growth Rate: पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था ने शानदार प्रदर्शन किया है, वह भी ऐसे वक्त जब वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहें हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमानों से बेहतर रही है। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.1 फीसदी की दर से वृद्धि की थी, जबकि पूरे वित्तीय वर्ष यानि 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बुधवार की शाम GDP Groth Rate के आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में मार्च तिमाही के दौरान जबर्दस्त प्रदर्शन किया। जीडीपी की ग्रोथ रेट इससे पहले दिसंबर तिमाही के दौरान 4.5 फीसदी की रही।
कितनी है प्रति व्यक्ति GDP
मार्च तिमाही में लगभग हर सेक्टर ने उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया है। कृषि में जहां 5.5 फीसदी की दर से आर्थिक वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं यह वृद्धि दर विनिर्माण में 4.5 फीसदी दर्ज की गई।
इस दौरान निर्माण क्षेत्र ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस क्षेत्र में 10.4 फीसदी की दर से वृद्धि हुई। आंकड़ों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की प्रति व्यक्ति GDP 1,96,983 रुपए रही। आने वाले महीनों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
NSO को उम्मीद है कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में वृद्धि दर 13.1 फीसदी रह सकती है। हांलाकी पहले इस अवधि में वृद्धि दर 13.2 फीसद रहने का अनुमान जताया जा रहा था। वहीं जुलाई-सितंबर के दौरान वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने की संभावना है।
Discussion about this post