Maruti Suzuki Invicto: Ertiga और XL6 के बाद मारुति की तीसरी एमपीवी कार जल्द लॉन्च होगी. मारुति सुजुकी ने मंगलवार को अपनी आने वाली कार का नाम ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. यह कार टोयोटा के को-ऑपरेशन से डेवलप कार है, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड प्रीमियम MPV है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप में बेंचा जाएगा. इस नई फ्लैगशिप कार को भारत में 5 जुलाई को शोकेस किया जाएगा एवं 19 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू होगी.
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने BSE फाइलिंग में अपनी नई प्रीमियम MPV के लॉन्चिंग की जानकारी दी है और नाम को ऑफिशियली अनाउंस किया है. पहले मारुति सुजुकी ने संकेत दिया था कि लॉन्च होने पर MPV को ‘एंगेज’ के नाम से जाना जा सकता है. लेकिन मंगलवार को इस कार का ‘मारुति सुजुकी इनविक्टो’ नाम बताया गया.
टोयोटा और मारुति सुजुकी के को-ऑपरेशन से डेवलप कार को ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया गया है, जिससे कार के सिल्हूट की झलक मिलती है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो एक्सपेक्टेड प्राइस
इनविक्टो की कीमत 18.55-29.99 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Innova Hycross) से रहेगा. इसके अलावा महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा.
मारुति सुजुकी इनविक्टो इंजन और गियरबॉक्स
इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए जाने वाला 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 174 PS की पावर और 205 NM का टार्क जनरेट करता है. इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. इस इंजन के साथ 16 kmpl का माइलेज मिलेगा. इसके अलावा कार में सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक TNGA 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसे एक E-CVT से जोड़ा गया है. ये इंजन 186 PS की पावर और 206 NM का टॉर्क जनरेट करता है. हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1 kmpl का माइलेज मिलेगा.
Discussion about this post