MP News: लोक-स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Minister of State for Public Health Engineering Brijendra Singh Yadav) ने शनिवार को विकास यात्रा में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र (Mungawali Assembly Constituency) के विभिन्न ग्रामों में 5 करोड़ 41 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। राज्य मंत्री श्री यादव ने ग्राम सिलावन में 2 लाख 64 हज़ार रुपये की लागत से सी सी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम खुजराई में 3 लाख 86 हज़ार रुपये की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया।
राज्य मंत्री यादव ने ग्राम मारोन से रतबास रेल्वे स्टेशन तक 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 43 लाख 80 हज़ार रुपए की लागत से ग्राम खुजराई मे नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य एवं ग्राम मूडरा बहादरा में 5 लाख 96 हज़ार रुपये की लागत से सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विकास यात्रा के दौरान राज्य मंत्री श्री यादव पिपरई में शिव बारात कार्यक्रम में शामिल हुए एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने स्थानीय निवासियों से चर्चा की एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
Discussion about this post