MP School New Time Table: एमपी के जबलपुर में अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जबलपुर कलेक्टर सौरभ सुमन ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होने स्पष्ट रूप से आदेश दिए है कि जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट एवं सीबीएसआई, मान्यता प्राप्त एवं अन्य स्कूलें नए समय पर ही संचालित की जा सकेगी।
8.30 के बाद ही खुल सकेगी स्कूलें
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले की सभी स्कूलों के संचालन को लेकर जो निर्देश दिए गए है उसके तहत प्रथम पाली में अब स्कूलें 8.30 के बाद ही चालू हो सकेगी। यह आदेश 23 नवंबर से लागू हो गया है। जहां नए समय पर बच्चों की पढ़ाई स्कूल में करवाई जाएगी।
ठंड को देखते हुए लिया गया निणर्य
दरअसल प्रदेश के जबलपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह के समय धुंध कोहरा भी पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सुमन ने जारी आदेश में कंहा है कि जिले के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों के संचालन में बदलाव करते हुए साढ़े आठ बजे से समय निर्धारित किया गया है।
ज्ञात हो कि ज्यादातर स्कूलें सुबह की पाली 7 एवं साढ़े 7 बजे से संचालित हो रही थी। नए आदेश जारी होने के बाद तकरीबन एक घंटे विलम्ब से यानि अब साढ़े 8 बजे से ही स्कूलों का संचालन हो सकेगा।
12 कक्षाओं तक के लिए है आदेश
यहां ध्यान देने वाली जानकारी यह है कि स्कूलों के समय में जो बदलाव किया गया है वह केवल जबलपुर के लिए है। आदेश के तहत प्राइमरी से लेकर 12वी कक्षा तक की स्कूलों के संचालन का समय बदला गया है।
Discussion about this post