बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदनी हो… ऐसे तमाम फाइनेंशियल काम के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही आपके पास पैन का होना एक तरह से आपकी पहचान का भी बड़ा प्रमाण है. ऐसे में अगर ये जरूरी डॉक्यूमेंट खा जाए या टूट जाए, तो फिर घबराने की जरूरत नहीं है और न ही आवश्यकता है ऑफिसों के चक्कर काटने की आप महज 10 मिनट के अंदर घर में बैठकर ही इसे पा सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं करना होता है.
ऑफलाइन प्रोसेस में लगता है लंबा समय
पैन (Permanent Account Number) कार्ड खोने या फिर टूट जाने की स्थिति में आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा ई-पैन बनवाने की सुविधा दी हुई है. इसके काम को पूरा करने के लिए आपको महज 10 मिनट का समय देना होता है और आप अपने आधार कार्ड की मदद से झट से अपना ई-पैन कार्ड जेनरेट (Generate e-PAN Card Online) कर सकते हैं.
दरअसल, विभाग की ओर से पैन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया में लगने वाले लंबे समय से लोगों को राहत देने के लिए ये सुविधा दी गई है. आमतौर पर ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस में करीब दो हफ्ते का समय लग जाता है.
आधार कार्ड के जरिए पा सकते हैं ई-पैन
पैन कार्ड धारकों (PAN Card Users) को इसके खो जाने या फिर टूट जाने की स्थिति में किसी जरूर काम के दौरान परेशान न होना पड़े, इस उद्देश्य से इसे आवंटित करने के लिए E-PAN Service शुरू की गई है. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए आपके पास वैध आधार नंबर होना और आपके Aadhaar Card का पैन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना जरूरी है. ई-पैन पाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो महज आधार कार्ड के जरिए इसे पाया जा सकता है. इसमें दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाता है.
ऐसे काम करती है e-PAN सर्विस
E-PAN एक डिजिटली सिग्नेचर्ड कार्ड होता है, जो आधार से ई-केवाईसी (Aadhaar E-KYC) जानकारी के वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाता है. इसे पाने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी (Aadhaar Card Details) जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर सब एकदम सही होना चाहिए. ई पैन और आधार की जानकारी एक-दूसरे से मैच करनी चाहिए. वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP आता है, जिसे डालने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाता है.
Discussion about this post