भारत और न्यूजीलैंड के दूसरा T20 मैच रविवार 20 नवंबर को माउंट माउनगनुई में खेला गया. केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सूर्या के धमाकेदार शतक के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं. जिसका पीछा कर रही न्यूजीलैंड 126 रन के स्कोर पर सिमट गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रनों के अंतर से जीत लिया.
सूर्या की टी20 में दूसरी सेंचुरी, हुड्डा ने 4 विकेट लिए
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई. उन्होंने 51 बॉल में 217.64 के स्ट्राइक रेट से 111 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए.
सूर्यकुमार ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था. उनके अलावा सबसे ज्यादा रन 31 रन ईशान किशन ने बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों में महज 10 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुन्दर ने 1-1 विकेट लिए हैं.
सऊदी की हैट्रिक, विलियम्सन का अर्धशतक
न्यूजीलैंड के गेंदबाज टीम सऊदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली है. उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुन्दर को पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर किए.
उन्होंने 52 गेंदों में 61 रन बनाए, इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. कीवी टीम के 6 खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकें.
Discussion about this post