Salman Khan on Virat Kohli: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहें हैं.
वीडियो में सलमान खान बच्चों को विराट कोहली की कामयाबी के बारे में बता रहें है. साथ ही विराट को दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर कह रहें हैं.
दरअसल सलमान खान का यह वीडियो स्टार स्पोर्ट्स के एक शो का है. जिसमें वे कह रहें हैं कि विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं. यहीं नहीं, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी कहा है. इसके अलावा सलमान कहते हैं कि विराट ने क्रिकेट के लिए पार्टियों में जाना छोड़ दिया.
सलमान खान का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर सलमान और विराट दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहें हैं. यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शंस भी दे रहें हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि सलमान खान जिस तरह से विराट कोहली की तारीफ कर रहें हैं, उससे तो यही लगता है कि ‘भाईजान भी विराट कोहली के फैन हैं’.
देखें वीडियो
Salman Khan narrating the story of King Kohli in comic book Style.
He will narrate Rohit & Hardik tomorrow at 2.30 pm. #IPLonStar pic.twitter.com/ADebMP7W0x
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2023
दिल्ली के खिलाफ विराट का अर्धशतक, प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए
शनिवार को आईपीएल का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने दिल्ली के सामने 175 का लक्ष्य रखा था. लेकिन दिल्ली सिर्फ 151 रन ही बना सकी और बेंगलुरु ने यह मैच 23 रन से जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदों में शानदार 50 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. यह विराट का आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक था. इसी मुकाबले में बेंगलुरु के जीत के बाद विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया है.
सलमान खान की फिल्में
वहीं सलमान खान की बात करें तो 21 अप्रैल को अभिनेता की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसके बाद इसी साल सलमान खान की टाइगर 3 भी रिलीज होगी. इसके पहले सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में केमियो किया था.
Discussion about this post