टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक (Double Century) लगाया है. गिल ने भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में गिल ने 208 रन बनाए हैं और 5वे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होनें इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक (Double Hundred) जड़ा हो.
इसके पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन कर चुके हैं. वहीं दुनिया में दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. आइये वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देखते हैं…
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- रोहित शर्मा : 264 रन (173 गेंद), दिन- 13 नवंबर 2014, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- ईडेन गार्डन, कोलकाता
- वीरेंद्र सहवाग : 219 रन (149 गेंद), दिन- 8 दिसंबर 2011, विरुद्ध- वेस्टइंडीज, वेन्यू- होल्कर स्टेडियम, इंदौर.
- ईशान किशन : 210 रन (131 गेंद), दिन- 10 दिसंबर 2022, विरुद्ध- बांग्लादेश, वेन्यू- चटगांव बांग्लादेश.
- रोहित शर्मा : 209 रन (158 गेंद), दिन- 2 नवंबर 2013, विरुद्ध-ऑस्ट्रेलिया, वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- रोहित शर्मा : नाबाद 208 रन (153 गेंद), दिन- 13 दिसंबर 2017, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- मोहाली
- शुभमन गिल : 208 रन (149 गेंद), दिन- 18 जनवरी 2023, विरुद्ध- न्यूजीलैंड, वेन्यू- हैदराबाद
- सचिन तेंदुलकर : नाबाद 200 रन (147 गेंद), दिन- 24 फरवरी 2010, विरुद्ध- दक्षिण अफ्रीका, वेन्यू- कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम, ग्वालियर.
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा : 264 रन (173 गेंद), दिन- 13 नवंबर 2014, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- ईडेन गार्डन, कोलकाता
- एमजी गुप्टिल : नाबाद 237 रन (163 गेंद), दिन- 21 मार्च 2015, विरुद्ध- वेस्ट इंडीज, वेन्यू- वेलिंगटन
- वीरेंद्र सहवाग : 219 रन (149 गेंद), दिन- 8 दिसंबर 2011, विरुद्ध- वेस्टइंडीज, वेन्यू- होल्कर स्टेडियम, इंदौर.
- क्रिस गेल : 215 रन (147 गेंद), दिन- 24 फरवरी 2015, विरुद्ध- ज़िम्बाब्वे, वेन्यू- कैनबेरा
- फखर जमान : नाबाद 210 रन (156 गेंद), दिन- 20 जुलाई 2018, विरुद्ध- ज़िम्बाब्वे, वेन्यू- बुलावायो
- ईशान किशन : 210 रन (131 गेंद), दिन- 10 दिसंबर 2022, विरुद्ध- बांग्लादेश, वेन्यू- चटगांव बांग्लादेश.
- रोहित शर्मा : 209 रन (158 गेंद), दिन- 2 नवंबर 2013, विरुद्ध-ऑस्ट्रेलिया, वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- रोहित शर्मा : नाबाद 208 रन (153 गेंद), दिन- 13 दिसंबर 2017, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- मोहाली
- शुभमन गिल : 208 रन (149 गेंद), दिन- 18 जनवरी 2023, विरुद्ध- न्यूजीलैंड, वेन्यू- हैदराबाद
- सचिन तेंदुलकर : नाबाद 200 रन (147 गेंद), दिन- 24 फरवरी 2010, विरुद्ध- दक्षिण अफ्रीका, वेन्यू- कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम, ग्वालियर.
Discussion about this post