Maruti Suzuki Invicto Launch: बुधवार, 5 जुलाई को मारुती सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार ‘इनविक्टो’ को लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है, जबकि टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाता है. कंपनी इस कार पर 23 KMPS माइलेज का दावा कर रही है. बीते 19 जून को Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग शुरू की थी.
Maruti Suzuki Invicto को हर माह 61,680 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर खरीदने का ऑफर भी कंपनी ने पेश किया है. बायर्स मारुती सुजुकी की इस प्रीमियम MPV को ऑफिसियल वेबसाइट या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
5 जुलाई को लॉन्च हुई Maruti Suzuki Invicto का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, महिंद्रा XUV700, किया केरेंस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और किया कार्निवल से होगा. इनविक्टो की मैन्यूफैक्चरिंग टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) में होगी.
मारुती सुजुकी की पहली प्रीमियम कार
Maruti Suzuki Invicto, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड मारुती की पहली मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) है. इसका ओवरआल बॉडी लेआउट इनोवा हाईक्रॉस की ही तरह हैं. फ्रंट और बैक एक्सटीरियर डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव हैं, लेकिन साइड डिज़ाइन हूबहू इनोवा हाईक्रॉस की ही तरह है.
साथ ही यह इनविक्टो मारुती की पहली कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ, कैप्टन सीट और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा कार को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट, वन टच पावर्ड टेलगेट, 50+ कनेक्टिंग फीचर, थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट, 7 और 8 सीट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो : वैरिएंट वाइज प्राइस
वैरिएंट | सीट (ऑप्शन) | प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
जेटा+ | 7 सीटर | 24.79 लाख रुपए |
जेटा+ | 8 सीटर | 24.84 लाख रुपए |
अल्फा+ | 7 सीटर | 28.42 लाख रुपए |
मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंजन और गियरबॉक्स
इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए जाने वाला 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 174 PS की पावर और 205 NM का टार्क जनरेट करता है. इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. इस इंजन के साथ 16 kmpl का माइलेज मिलेगा.
इसके अलावा कार में सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक TNGA 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसे एक E-CVT से जोड़ा गया है, जो 186 PS की पावर और 206 NM का टॉर्क जनरेट करता है. हाइब्रिड इंजन के साथ 23.24 kmpl का माइलेज मिलेगा. कंपनी का दावा है कि कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पर पहुंच सकती है.

मारुति सुजुकी इनविक्टो : इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है कार का डिजाइन
13 जून को मारुति सुजुकी ने कार का नाम ऑफिशियली अनाउंस किया था. मारुति सुजुकी इनविक्टो इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, लेकिन इसे अलग दिखाने के लिए कई ब्रांड-स्पेसिफिक बदलाव किए गए हैं.
इनमें ट्राई-पीस हेडलाइट्स और क्रोम कनेक्टेड LED टेललैम्प, सुजुकी के लोगो के साथ हेडलाइट को कनेक्ट करती दो क्रोम स्ट्रिप और न्यू डिजाइन ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED DRLs शामिल हैं. कार के साथ 17 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं. कार में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा है. इसके अलावा कार को प्रीमियम बनाने के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कार में थ्री रो के साथ केप्टन सीट का भी ऑप्शन मिलेगा. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Discussion about this post