अगर आपसे कहा जाए कि भारतीय होने के बावजूद भी आप भारत के अंदर कुछ जगहों कुछ जगहों पर नहीं जा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा?
शायद यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन
यह सच है. भारत में कुछ ऐसे जगह हैं, जहां भारतीयों की एंट्री प्रतिबंधित है. आज हम आपको उनमें से कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं
यूनो इन होटल, बेंगलुरु
बैंगलोर के यूनो-इन होटल में सिर्फ जापानियों की एंट्री होती थी। यहाँ भारतीयो का प्रवेश निषेध था। हांलाकी अब यह होटल नस्लभेद के चलते बंद करवा दिया गया है।
फ्री कसोल कैफे, हिमाचल
ये एक इज़राइली कैफे है, जो हिमाचल के कसोल में हैं। इस कैफे में 'Indians Are Not Allowed'
रेड लालीपॉप हॉस्टल, चेन्नई
चेन्नई के इस हॉस्टल में नो इंडियन पॉलिसी चलती है, यहां केवल विदेशी ठहर सकते हैं।
नोरबुलंका कैफे हिमाचल
हिमाचल की वादियों के बीच इस खूबसूरत कैफे में भारतियों की नो एंट्री है। सिर्फ विदेशी महमान ही आ सकते हैं।
अंजुना बीच, गोवा
गोवा के इस खूबसूरत अंजुना बीच में आपको भारतियों की जगह विदेशी टुरिस्ट ही देखने को मिलेंगे।
नॉर्थ सेंटीनल आइलेंड, अंडमान
अंडमान के नॉर्थ सेंटीनल आइलेंड में सेंटीनली जनजाति के लोग रहते हैं, इनका बाहर के लोगों से कोई संपर्क नहीं होता और ना ही बाहरी लोग यहां जा सकते हैं। भारतीय भी नहीं।