Swiss Bank

जारी हुई ब्लैकमनी होल्डर्स की लिस्ट

Swiss Bank ने शेयर की खाताधारकों की चौथी लिस्ट सामने आने वाले हैं कई नाम आयकर विभाग तैयार

फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने खातों की डिटेल्स साझा करते हुए यह भी बताया कि स्विस बैंक में इस बार करीब 1 लाख नए अकाउंट्स खोले गए हैं.

एफटीए के अनुसार भारतीय खातों से जुड़ी डिटेल देश के बड़े संस्थानों, बिजनेस हाउसेस व व्यक्तियों से संबंधित है.

आयकर विभाग करेगा निगरानी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि स्विस बैंक से मिले इस बैंकिंग डाटा का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग की जांच के साथ ही टैक्स चोरी के अन्य मामलों की पड़ताल के लिए भी किया जा सकेगा. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन खातों की निगरानी करेगा.

गौरतलब है कि भारत को सितंबर 2019 में AEOI के तहत स्विट्जरलैंड से खातों की डिटेल का पहला सेट मिला था. उस समय यह जानकारी पाने वाले देशों की संख्या 75 थी. वहीं बीते साल की बात करें तो भारत समेत 86 देशों के साथ डिटेल साझा की गई थी.